भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी।
ind vs nz champions trophy 2025 rohit sharma speak on semifinal australia varun chakravarthy performance
भारतीय टीम – फोटो : BCCI-X
Reactions
विस्तार
न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर भारत ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है। रविवार को ग्रुप चरण के अपने अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी की बदौलत कीवियों के विजय रथ को रोक दिया। मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत पर बात की।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत पर क्या बोले रोहित?
भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी। हिटमैन ने माना कि आईसीसी टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में अच्छा करने के लिए अपनी चीजें सही करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को हराया था।
रोहित ने कहा, आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा खेलने का इतिहास रहा है। हमें उस दिन अपने नियंत्रण वाली चीजें सही करनी होंगी। हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि उस दिन हमें क्या करना है। इस तरह के कम मैचों वाले टूर्नामेंट में लय बनाये रखना महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश हर मैच जीतने की होती है। गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि टीम के लिए न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपने अभियान को शानदार तरीके से समाप्त करना जरूरी था। भारत ने श्रेयस अय्यर के 79 रन की पारी से नौ विकेट पर 249 रन बनाने के न्यूजीलैंड को 205 रन पर आउट कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। रोहित ने आगे कहा, हमारे लिए शीर्ष पर पहुंचना बहुत महत्वपूर्ण था। न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
हिटमैन ने की वरुण की प्रशंसा
रोहित ने भारत की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के साथ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल (42) के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी को दिया। उन्होंने कहा, पहले पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद अक्षर-श्रेयस की साझेदारी अहम रही। उन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हमें इस स्कोर का बचाव करने का आत्मविश्वास था। वरुण के पास कुछ अलग है, हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा। यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा।
वरुण ने शमी को पीछे छोड़ा
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे। उन्होंने पांच विकेट चटकाकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में ही 53 रन देकर पांच विकेट लिए थे। चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नाम है जिन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन देकर छह विकेट लिए थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय गेंदबाज का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है जिन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
प्लेयर ऑफ द मैच चक्रवर्ती ने कहा, मुझे शुरुआती ओवरों में घबराहट महसूस हो रही थी मैंने भारत के लिए वनडे में ज्यादा नहीं खेला है, इसलिए घबराया हुआ था। मैच के आगे बढ़ने के साथ मैंने बेहतर महसूस करना शुरू किया। विराट, रोहित, श्रेयस, हार्दिक हर कोई मुझसे बात कर रहा था। इस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी लेकिन मैंने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इससे मदद मिली। जिस तरह से कुलदीप, जडेजा, अक्षर ने गेंदबाजी की वह शानदार था।
सेंटनर ने की श्रेयस अय्यर की सराहना
इस मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा कि भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बीच के ओवरों में मैच को अच्छे से नियंत्रित किया। उन्होंने कहा, हमने इस टूर्नामेंट में अब तक जिन पिचों पर खेला था, यह उसमें सबसे धीमी पिच थी। भारत ने बीच के ओवरों में बेहतर नियंत्रण दिखाया। श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की और हार्दिक आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। हमने जितना सोचा था उससे अधिक टर्न मिल रहा था। भारत के पास चार शानदार स्पिनर थे जिससे हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गई।