Crazxy-Superboys of Malegaon Collection Day 3: शुक्रवार को दो फिल्में ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन दोनों फिल्मों की शुरुआती कमाई कैसी रही? तीसरे दिन दोनों फिल्मों ने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जानिए?
Sohum Shah Crazxy And Superboys of Malegaon Movie Box Office Collection Day 3 Total Earnings
1 of 5
‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – फोटो : अमर उजाला
Reactions
बॉलीवुड में एक्सपेरिमेंटल सिनेमा भी लगातार बनता रहता है। हाल ही में दो फिल्में थिएटर में रिलीज हुईं, एक है ‘तुम्बाड’ फिल्म फेम सोहम शाह की ‘क्रेजी’ और दूसरी फिल्म का नाम ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ है। इस फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशित किया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया, जानिए?
Trending Videos
Sohum Shah Crazxy And Superboys of Malegaon Movie Box Office Collection Day 3 Total Earnings
2 of 5
फिल्म ‘क्रेजी’ के कुछ सींस – फोटो : सोशल मीडिया
क्रेजी की तीसरे दिन की कमाई
गिरीश कोहली निर्देशित फिल्म ‘क्रेजी’ के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फिल्म 1.23 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म की कुल कमाई भी अब तक 3.58 करोड़ रुपये ही है। इस फिल्म में सोहम शाह ने लीड रोल किया हैं। इनके अलावा फिल्म में शिल्पा शुक्ला, निमिषा सजायन और टीनू आनंद जैसे कई कलाकार हैं।
Sohum Shah Crazxy And Superboys of Malegaon Movie Box Office Collection Day 3 Total Earnings
3 of 5
फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का एक दृश्य – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ ने कितना कलेक्शन किया
फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की तीसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो इसने केवल 58 लाख रुपये का कलेक्शन किया। कुल कमाई भी 1.77 करोड़ रुपये हुई है। फिल्म की कहानी एक निर्माता नासिर शेख की है, जो कम संसाधनों में फिल्म बनाने का सपना देखता है। यह फिल्म सच्ची घटना पर है। इसमें आदर्श गौरव ने नासिर शेख का रोल किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह भी हैं, उनके अभिनय को भी काफी सराहा गया है।
Sohum Shah Crazxy And Superboys of Malegaon Movie Box Office Collection Day 3 Total Earnings
4 of 5
फिल्म ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉय ऑफ मालेगांव’ – फोटो : सोशल मीडिया
कम बजट में बनी हैं दोनों फिल्में
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोहम शाह की ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। वहीं फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का बजट भी 20 करोड़ रुपये के आसपास ही बताया गया है। कम बजट में बनीं ये फिल्में जिस तरह से कमाई कर रही हैं, उससे लगता नहीं है कि जल्द ही अपने बजट को वसूल कर पाएंगी। वीकएंड पर भी इन फिल्मों की कमाई में इजाफा नहीं दिखा है।