हरियाणा निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं का जोश हाई है। युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग और महिला मतदाता भी वोट डालने के लिए उत्साहित हैं। कई मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी लाइनें भी लगी हुई हैं।
हरियाणा के 40 निकायों में आज मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम छह बजे तक चलेगी। मतदान के लिए मतदाताओं को जोश हाई है। राजनीति के दिग्गज भी वोट डालने पहुंच रहे हैं।
Trending Videos
9 नगर निगम में मेयर पद के लिए 39 उम्मीदवार, 5 नगर परिषदों में प्रधान पद के लिए 27 और 23 नगर पालिकाओं में प्रधान के लिए 151 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, वार्ड सदस्यों के लिए 2,330 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। चुनाव के लिए 55 लाख मतदाता अपने शहर की सरकार चुनेंगे। इनमें लगभग 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिला व 184 अन्य मतदाता हैं। इनके लिए कुल 5,126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बवानी खेड़ा में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला। – फोटो : संवाद
बवानी खेड़ा के पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दक्षिण कक्ष में बने वार्ड नंबर 11 के मतदान केंद्र की एक मशीन में गड़बड़ी आने से वोटरों में हड़कंप बच गया, लेकिन मौके पर मौजूद नगर पालिका सचिव विनय कुमार व नायब तहसीलदार अंकित कुमार मौके पर पहुंचे और मशीन के बटन को ठीक किया ।इस अवसर पर नपा सचिव विनय कुमार ने बताया कि मशीन के बटन में दबाने में थोड़ी सी दिक्कत थी उसे ठीक कर दिया। वहीं 16 मतदान केंद्रों में शांति से मतदान किया जा रहा है।

नारनौंद में मदतान के लिए लगी महिलाओं की लाइन। – फोटो : संवाद
नारनौंद नगर पालिका की सभी 16 बूथों पर शांतिप्रिय तरीके से मतदान चल रहा है। यहां महिला वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर महिलाओं की खासी लंबी लाइन लगी हुई है।

परिवार के साथ वोट डालने के बाद करनाल विधायक जगमोहन आनंद। – फोटो : संवाद
करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने ऊंगली पर लगी स्याही के निशान दिखाते हुए फोटो खिचवाई और लोगों से भी अपील की है कि घरों से निकले और अपने मत का उपयोग करें।

बुजुर्गों को वोट डलवाने लेकर पहुंचे परिजन। – फोटो : अमर उजाला
करनाल प्रेम नगर के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे विकलांग 55 वर्षीय सुरेश कुमार। उनके परिवार के लोग उन्हें पोलिंग बूथ तक लेकर आए थे। वहीं, कलानौर नपा चुनाव में बुजुर्ग महिला शरबती (85) को वोट डलवाने के लिए परिजन लेकर आए।

अपने मताधिकारी का प्रयोग करतीं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल। – फोटो : संवाद
40 निकाय में दोपहर 12 बजे तक 14 फीसदी मतदान
हरियाणा के 40 निकायों में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी दिखी। दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 14 फीसदी से ज्यादा मतदान हो सका था। रोहतक, गुरुग्राम और नूंह में मतदान के शुरुआत में ही ईवीएम मशीन के बिगड़ गई थी। इससे इन जगहों पर मतदान की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई। हालांकि बाद में नई मशीन स्थपित कर मतदान शुरू करवा दिया गया था। वहीं, राज्य के दिग्गजों ने अपने बूथों पर मतदान किया। पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में मतदान किया। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में मतदान किया। सबसे ज्यादा मतदान फतेहाबाद में 43 फीसदी, नारनौल में 39 फीसदी और कैथल में 35 फीसदी दर्ज किया गया था। वहीं, सबसे कम मतदान अंबाला में 10 फीसदी और करनाल में 11 फीसदी दर्ज हुआ।

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने परिवार के साथ डाला वोट – फोटो : अमर उजाला
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने पत्नी एवं नप की निवर्तमान चेयरपर्सन उमा सुधा के साथ महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि शहर की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए मन बनाया हुआ है। भाजपा के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। पूरे शहर में चुनाव शांतिपर्ण व समय से चल रहा है। लोगों को चुनाव में आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए।